How To Transfer File To Another Device – Sharekro

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के आर्टिकल में। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप किसी भी File को Transfer कर सकते हो बहुत आसानी से। तो कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक बिल्कुल ध्यान से पढ़ना।

आपने Shareit जैसे बहुत से Alp और भी इस्तेमाल करें होंगे। लेकिन आज जो हम आपको बताएंगे उससे आप बहुत ही आसानी से सिर्फ एक क्लिक में कितनी भी बड़ी File हो साहन से Transfer कर सकते हो। किसी दूसरे मोबाइल में Transfer करने के लिए आपको Shareit या फिर और भी बहुत से आपकी जरूरत पड़ती है।

अब हम आपको बताएंगे कि ऐसा कौन सा ऐप है जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से ज्यादा एमबी या फिर ज्यादा बड़ी File कैसे दूसरे मोबाइल में Transfer कर सकते हो। इस App की सारी जानकारी आपको हमारी इस आर्टिकल में नीचे की और मिल जाएगी।

More About This App

App Name – ShareKro

App Size – 15MB

Compatible Version – Android 5.0+

इस App के बारे में सारी जानकारी तो आपको पता चली गई होगी और अब हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस App को अपने मोबाइल में Download कर सकते हो। और भी बहुत सी चीजें आपको हम बताएंगे कि कैसे आप इस App को अपने मोबाइल में सिर्फ एक क्लिक में Use करना सीख सकते हो।

How To Use Of This App

सबसे पहले तो आपको इस App को अपने मोबाइल में Download करना है। इस Application को अपने माइंड में Download करने के लिए आपको नीचे की तरफ एक ओपन या फिर Download बटन देखने को मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप बहुत ही आसानी से इस App को अपने मोबाइल में Download कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको इस मोबाइल को Download करने के बाद अब आप को Open Button पर क्लिक करके। इस App क अपने मोबाइल में Install करना है।
  • जैसी आप इस Application को अपने मोबाइल में Install कर लेते हो और उसके बाद आपको सारी Permission को Allow कर देना होगा।

How To Transfer File To Another Device

सबसे पहले तो File Transfer करने के लिए आपको ऊपर Send Button पर आपको क्लिक करना है। अब आपको अपना Bluetooth ऑन करना है और Wifi भी ऑन करना है। अब जिस मोबाइल में आपको सेंड करनी है उसमें एक बार कोड आपको नजर आ रहा होगा उसको स्कैन करना है। File सिलेक्ट करके आपको सेंड कर देना है। इस तरीके से आप किसी भी फाइल को आसानी से सेंड और रिसीव कर सकते हो।

Leave a Comment