अगर देखा जाए तो आप सभी लोग यह बात जानते ही होंगे कि cricket हमेशा एक खुले मैदान में खेला जाता है, cricket ही नहीं बल्कि ऐसे बहुत सारे खेल है जिनको खेलने के लिए काफी ज्यादा जगह चाहिए होती है, लेकिन आज हम आपको cricket के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
इसलिए हम आपको cricket के मैदान के बारे में जानकारी देंगे कि वह मैदान कितना बड़ा होता है और कितनी जगह चाहिए होती है, और cricket के मैदान से जुड़ी बहुत सारी ऐसी जरूरी जानकारियां जो एक खिलाड़ी को पता होनी चाहिए, और एक जनरल नॉलेज के लिए भी काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है तो चलिए जानते हैं, cricket के मैदान से जुड़ी बहुत सारी ऐसी बातें आपको ना हमें पता है।

अगर हमें cricket के मैदान की बात करें तो उस पर घास होना अनिवार्य है एक cricket के मैदान पर छोटी-छोटी घास होती है, जिससे मैदान काफी हरा-भरा लगता है और ज्यादातर cricket के मैदान अंडाकार आकार के होते हैं, और कुछ cricket के मैदान गोल होते हैं यह वहां के क्षेत्रफल के ऊपर निर्भर करता है कि वहां का क्षेत्रफल कैसा है।
cricket ke maidan का पूर्ण आकलन
cricket के मैदान के लिए कोई भी निश्चित आयाम नहीं होता है इसका लगभग साडे 400 फीट मतलब कि 137 मीटर और 500 सीट मतलब कि डेढ़ सौ मीटर के बीच होना चाहिए, cricket के मैदान के लिए कोई भी आधिकारिक नियम नहीं होते हैं जैसे कि फुटबॉल बेसबॉल आदि के मैदान में होते हैं, cricket के मैदान की बाउंड्री एक रस्सी के माध्यम से गोल बनाई जाती है जिससे मैं खेलने वालों बल्लेबाजों को हर तरफ एक जैसा लगे।
cricket के बड़े मैदान में कुछ छोटी-छोटी सीमाएं भी होती है जिसमें 15 गज के भीतर cricket फील्ड एक क्लोज इनफील्ड 30 यार्ड का सफेद सर्किल अंडर इनफील्ड और आउटफील्ड मौजूद होता है, cricket के सीमा के भीतर जितना भी संभव हो सकता है केंद्र के पास ही बहुत सावधानी से cricket की पिच तैयार की जाती है।
जिस पर बल्लेबाज खेलता है और उस पिच के भीतर भी ऐसे बहुत सारे छोटे-छोटे पॉइंट होते हैं, जिनका ध्यान रखना पड़ता है जैसे कि वाइट बॉल के लिए कितनी दूरी होनी चाहिए बल्लेबाज विकेट से कितनी दूरी पर खेलेगा इत्यादि, cricket की फील्ड पर उससे काफी ज्यादा विपरीत होती है हमें सिर्फ एक हरा मैदान दिखाई देता है, और उसके बीच में खेलते हुए बल्लेबाज लेकिन इसके पीछे कितनी बारीकियों का ध्यान रखना पड़ता है यह हम नहीं जानते।
cricket ke maidan का क्षेत्रफल कितना होना चाहिए
जब भी हम कभी cricket खेलने जाते हैं तो हम इतना ध्यान नहीं देते हैं कि मैदान कितना बड़ा होना चाहिए, लेकिन जब एक इंटरनेशनल या फिर कोई टेस्ट cricket होता है तो वहां पर cricket के मैदान का क्षेत्रफल भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है, cricket की कोई भी सीमा 90 गज से अधिक लंबी नहीं होनी चाहिए अगर कोई पिच का सेंटर 65 गज से कम नहीं होना चाहिए।
cricket के मैदान के लिए एक जैसी जगह होना काफी अनिवार्य है क्योंकि अगर जगह ऊपर और नीचे होगी, तो वहां पर cricket अच्छी तरीके से नहीं खेला जा सकता है इसलिए cricket के लिए हमेशा ही एक जैसी जगह और समतल जगह होनी चाहिए।
cricket के मैदान में प्रत्येक पेज 30 गज की होनी चाहिए यह दोनों विकेट के अध्यक्ष की दूरी है, जिसमें से कुछ दोनों तरफ से 30 गज की दूरी पर रहे अब इसमें इनफील्ड और आउटफील्ड को विभाजित किया गया है, जिसमें से इनफील्ड 15 गज की दूरी पर होनी चाहिए और आउटफील्ड भी 15 गज की दूरी पर होनी चाहिए।
cricket ke maidan की लंबाई और चौड़ाई कितनी होनी चाहिए
अब हम आपको cricket के मैदान की लंबाई और चौड़ाई के बारे में बताने वाले हैं वैसे तो बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि cricket के मैदान की लंबाई और चौड़ाई कितनी होनी चाहिए, और नियम अनुसार कितनी होनी चाहिए और भारत में ऐसे कितने स्टेडियम है जो परफेक्ट नियम अनुसार cricket की लंबाई और चौड़ाई पर बने हुए, लेकिन देखा जाए तो आपने बहुत सारे ऐसे स्टेडियम भी देखे होंगे।
जिनकी लंबाई और चौड़ाई बहुत छोटी होती हो और किसी किसी स्टेडियम की लंबाई और चौड़ाई काफी अधिक होती है इसी स्टेडियम में बैठने वालों की संख्या अधिक होती है, तो किसी की स्टेडियम में बैठने वालों की संख्या काफी कम होती है यहां के क्षेत्रफल पर पूरी तरीके से निर्भर होता है कि वह कितनी लंबाई और चौड़ाई अपने स्टेडियम में देना चाहते हैं, और कितने लोगों की संख्या के अनुसार अपना स्टेडियम बनाना चाहते हैं।
cricket के मैदान की लंबाई और चौड़ाई 20.12X3.05 मीटर होती है और यही होनी चाहिए क्योंकि cricket 1 लंबी चौड़ी मैदान में खेले जाने वाला खेल है, इसे आप घर के अंदर नहीं खेल सकते cricket के मध्य में 22 गज की एक लंबी चौड़ी 10 फीट की पट्टी बनाई जाती है जिस पर cricket खेला जाता है, और जिसकी लंबाई 28 इंच होती है विकेट के ऊपर 0.5 इंच की बेल होती है और फ्रिज 8 फिट की होती हैं।
Conclusion
दोस्तों आप सभी लोगों को आज का यह आर्टिकल कैसा लगा जिसमें हमने आपको बताया है कि cricket के मैदान का इतिहास क्या रहा है और बारीकी से हमने आपको cricket के मैदान की पूरी जानकारी दी है, पर आप सभी लोगों को आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप हमारी इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करके हमें सपोर्ट कर सकते हैं, और हमारे आज के इस आर्टिकल के लिए आप कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट लिख करके हमें बता सकते हैं।